सरपंच पति ने 8 लाख में किया था सौदा, पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े में फर्जी आरक्षक ने खोला राज
सरपंच पति ने 8 लाख में किया था सौदा, पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े में फर्जी आरक्षक ने खोला राज
ग्वालियर
पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में साल्वर बैठाकर ऑनलाइन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर नौकरी हासिल करने वाले फर्जी आरक्षक अतेंद्र सिंह मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि जौरा के सरपंच पति अमिताभ रावत ने आठ लाख रुपये में सौदा किया था।
उसने सॉल्वर का इंतजाम कराया। उसी ने यह पूरा सिस्टम तैयार किया था। जिसके जरिए फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल की। अब पुलिस ने सरपंच पति का नाम भी एफआईआर में शामिल कर लिया है।
पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा पर ग्वालियर में भी चार एफआईआर दर्ज हुई हैं। माधौगंज थाने में 13वीं बटालियन के आरक्षक अतेंद्र सिंह मीणा पर एफआईआर दर्ज हुई थी। उसने साल्वर बैठाकर लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वह एफआईआर दर्ज होने के बाद फरार हो गया था।
सीएसपी लश्कर मनीष यादव और उनकी टीम ने आरोपित को पकड़ लिया। अब आरोपित से पूछताछ चल रही है। अतेंद्र सिंह मीणा ने अमिताभ रावत का नाम लिया है। उसने बताया कि वह जौरा का रहने वाला है, उसकी पत्नी सरपंच है। उसने आठ लाख रुपये में ठेका लिया था।
लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कराने के बाद शारीरिक परीक्षा खुद उत्तीर्ण करनी थी। लिखित परीक्षा से पहले साल्वर के फोटो और फिंगरप्रिंट आधार कार्ड में अपडेट कराए गए। इसके बाद साल्वर लिखित परीक्षा में बैठा। अब सरपंच पति की तलाश चल रही है।