जयपुर में बारिश के कारण जमीन धंसी, गाड़ियां फंसी:6 जिलों में तेज बारिश

जयपुर में बारिश के कारण जमीन धंसी, गाड़ियां फंसी:6 जिलों में तेज बारिश; सीकर में बाइक बही, कोटा में बैराज का गेट खोला जयपुर । मानसून की एंट्री के साथ ही राजस्थान में तेज बरसात का दौर जारी है। जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, दौसा, बूंदी सहित कई जिलों में शुक्रवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। राजधानी जयपुर में दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक अंधेरा छा गया और तेज बरसात शुरू हो गई। जयपुर में मुहाना मंडी के पास बारिश के दौरान जमीन धंसने से गाड़ियां फंस गईं। मानसरोवर इलाके में सड़क धंसने से करीब 15 फीट गहरा गड्‌ढा हो गया। वहीं, कोटा में बैराज का भी एक गेट खोला गया। सीकर में एक बाइक बारिश के पानी में बह गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज 28 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मानसून ने कवर किए 20 से ज्यादा जिले राजस्थान में मानसून की एंट्री को हुए दो दिन हो चुके हैं। मानसून का असर जयपुर सहित 20 से ज्यादा जिलों में दिख रहा है। जयपुर जिले में गुरुवार को 4 इंच से ज्यादा पानी बरसा। वहीं, कोटा, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में 2 इंच तक बरसात हुई। लगातार बरसात से तापमान में भी गिरावट हुई है। जयपुर में सड़क धंसी जयपुर के करतारपुर स्थित विजयनगर द्वितीय कॉलोनी में बारिश के कारण सड़क जगह-जगह से धंस गई। इस दौरान दो गाड़ियां भी इसमें फंस गईं। कॉलोनी वालों का आरोप है कि 26 मई को यहां पीएचईडी ने पाइपलाइन डाली थी। इसके बाद केवल मिट्टी से भर दिया गया था।

Nov 30, -0001 - 00:00
 0  9
जयपुर में बारिश के कारण जमीन धंसी, गाड़ियां फंसी:6 जिलों में तेज बारिश
जमीन धंसी, गाड़ियां