बिरला नगर फुटबॉल क्लब में "फुटबॉल मेनिया 25" समर कैंप का हुआ भव्य समापन

बिरला नगर फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित 45 दिवसीय फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर "फुटबॉल मेनिया 25" का समापन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिववीर सिंह भदौरिया, सचिव जिला फुटबॉल संघ ग्वालियर ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया। विशेष अतिथि त्रिलोक सिंह चाहर, खेल अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग ने खिलाड़ियों की प्रतिभा की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र नरवरिया, संजय आर्य, केशव यादव प्रदीप सिंह, कोच प्रधुमन,राजवर्धन भौसले, प्रियांशु, केशव यादव, महेश नरवरिया, लेखराज यादव एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव राजेंद्र पाल एवं विनय कदम ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया और खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना की। इस समर कैंप में खिलाड़ियों ने फुटबॉल के विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया और अपनी प्रतिभा को निखारा। क्लब के इस प्रयास से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच मिला है। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और खिलाड़ियों ने एक दूसरे को धन्यवाद दिया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Nov 30, -0001 - 00:00
 0  7
बिरला नगर फुटबॉल क्लब में "फुटबॉल मेनिया 25" समर कैंप का हुआ भव्य समापन
फुटबॉल मेनिया 25" समर कैंप