शहर के बीच गिरी आकाशीय बिजली, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सतना शहर में आकाशीय बिजली गिरने का एक वीडियो कैमरे में कैद हो गया। वीडियो कलेक्ट्रेट रोड स्थित शासकीय वेंकट क्रमांक एक स्कूल के सामने का है। जहां एक पेड़ पर आसमानी बिजली (गाज) गिर गई। यह घटना पास में खड़े एक युवक के मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसका लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना बुधवार की शाम करीब 6 बजे की है। तेज गरज और चमक के साथ अचानक बिजली सडक़ किनारे पेड़ पर आ गिरी। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास के लोग तेज आवाज से सहम गए और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत छतरपुर जिले के हरपालपुर में बस स्टैंड के समीप खेत मे जुताई का काम कर रहे किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। किसान के खेत पर बनी कोठी पर आकाशीय बिजली गिरी। घटना बुधवार की है। राजेन्द्र सिंह गौर अपने खेत पर बुबाई का काम कर रहे थे। बारिश होने से खेत पर बनी कोठी पर अंदर चले गए। उसी समय अचानक से आसमान से तेज गडग़ड़ाहट के साथ आसमान से मकान की छत पर बिजली गिरी। आनन फानन में परिजन घायल को ट्रैक्टर में रखकर अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल में मौके पर कोई कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे। अस्पताल में मौजूद स्टॉफ ने मरीज की जानकारी डॉक्टर को दी। डॉक्टर जब तक अस्पताल पहुंचे तब तक किसान की मौत हो गई।

Nov 30, -0001 - 00:00
 0  9
शहर के बीच गिरी आकाशीय बिजली, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आकाशीय बिजली गिरने का वीडियो वायरल