योगी ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे कार से देखा, फोटो खिंचवाई:आजमगढ़ में बोले- बेटियों की सुरक्षा पर सेंध लगाई तो यमराज का टिकट पक्का

आजमगढ़/गोरखपुर । सीएम योगी ने शुक्रवार को आजमगढ़ से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। एक्सप्रेस-वे के बीच खड़े होकर फोटो खिंचवाई। आजमगढ़ के सलारपुर में जनसभा को संबोधित किया। फिर 91.35 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे का कार से निरीक्षण करते हुए गोरखपुर पहुंचे। सीएम ने कहा- जो बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाएगा, उसके लिए यमराज का टिकट रिजर्व करवा देंगे। सीएम ने कहा- अयोध्या के बाद अब मथुरा-वृंदावन की बारी है। हमारा काम वहां भी शुरू हो चुका है। हम विरासत का संरक्षण भी करेंगे और विकास भी। 2017 के पहले भर्ती आने पर चाचा और भतीजा वसूली करने के लिए निकल गए जाते थे। यानी वहां पर भी भेद होता था। बिना पैसा लिए तो भर्ती ही नहीं होती थी। लेकिन अब कोई भेदभाव नहीं है। उन्होंने कहा- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नाम पर पहले हमें बेवकूफ बनाया गया। वे विकास नहीं करते थे, बल्कि मुंबई की D कंपनी से साझेदारी करते थे। सुरक्षा में सेंध लगाते थे। जब कोई आतंकवादी घटना होती थी, तो बदनाम आजमगढ़ होता था।

Nov 30, -0001 - 00:00
 0  9
योगी ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे कार से देखा, फोटो खिंचवाई:आजमगढ़ में बोले- बेटियों की सुरक्षा पर सेंध लगाई तो यमराज का टिकट पक्का
सीएम योगी ने शुक्रवार को आजमगढ़ से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे