कानपुर में ट्रेनी सिपाहियों ने नाली किनारे बैठकर लंच किया:फोटो-वीडियो सामने आए, 825 ट्रेनी सिपाहियों पर सिर्फ 4 टॉयलेट

कानपुर । कानपुर में महिला ट्रेनी सिपाहियों ने ट्रैफिक पुलिस लाइन में जमीन पर नाली के किनारे बैठकर खाना खाया। लंच के पैकेट बाहर से मंगवाए गए, मगर खाने के लिए कहीं बैठने की व्यवस्था नहीं थी। भूखे सिपाही साइबर थाना की जमीन पर बैठकर ही खाना खाने लगे। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। 24 घंटे के अंदर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने ट्रेनी सिपाहियों के ठहरने की जगह को देखा। ट्रेनी सिपाहियों से बात की। सबकुछ सही करने का आश्वासन दिया। अगर कुछ गड़बड़ हो तो डायरेक्ट हमसे बताएं। उन्होंने ट्रेनिंग के नोडल ऑफिसर को फटकार भी लगाई। इसके अलावा रिजर्व पुलिस लाइन में ठहराए गए 825 ट्रेनी सिपाहियों के लिए सिर्फ 4 टॉयलेट हैं। ट्रेनी सिपाही बोलीं- थोड़ी समस्या तो आती ही है ट्रेनिंग के लिए कानपुर आईं 400 महिला कांस्टेबलों को ट्रैफिक पुलिस लाइन में रखा गया है। गुरुवार दोपहर महिला सिपाहियों को खाने का वितरण किया गया। पहले दिन खाना मिलने पर कोई नाली के किनारे खाना खाता नजर आया तो किसी को फुटपाथ में बैठकर खाना पड़ा। इसपर उनका कहना था कि नौकरी मिलने की खुशी में थोड़ी समस्याएं तो आती ही है।

Nov 30, -0001 - 00:00
 0  11
कानपुर में ट्रेनी सिपाहियों ने नाली किनारे बैठकर लंच किया:फोटो-वीडियो सामने आए, 825 ट्रेनी सिपाहियों पर सिर्फ 4 टॉयलेट
नाली किनारेबैठकर लंच ट्रेनी सिपाहियों