सीएम आदेश की अवहेलना
परिवहन फ्लाइंग एस्कॉर्ट टीम ने चेकिंग कितने ट्रकों की, इसकी जानकारी रिकॉर्ड में नहीं *सागर* गजब है सागर का परिवहन विभाग जिसने शासन के आदेशों की धज्जिया उड़ाते हुए राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए बार्डर चेक पोस्ट संचालित करना शुरू कर दिया है जबकि तीन माह पहले ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी बार्डर चेक पोस्ट तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए थे, लेकिन सागर आरटीओ ने मुख्यमंत्री के आदेश को भी ताक पर रखते हुए उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे मालथोन में बार्डर चेक पोस्ट संचालित करना शुरू कर दिया है, एक फरवरी से जारी बार्डर चेक पोस्ट पर हर दिन डेढ़ से दो हजार ट्रक एवं ट्रालो की इंट्री चेकिंग की जा रही है कभी सुबह 6 बजे से तो कभी 10 बजे से शुरू होने बाली यह चेकिंग अन्य राज्यों से प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाले ट्रकों की हो रही है चेकिंग में ट्रकों के न दस्तावेज चेक होते है न ही सामान की चेकिंग होती है और न ही चालक लायसेंस की, केवल इंट्री के नाम पर 500 से दो हजार रुपए लिए जाते है और ट्रकौ को जाने दिया जाता है बार्डर चेक पोस्ट के अलावा भी एक टीम रास्ट्रीय राजमार्ग 44 पर चेक पॉइंट वन के रूप में ट्रकों की चेकिंग कर रही है इस तरह सागर आरटीओ विभाग हर दिन 1500 से दो हजार ट्रकों की चेकिंग कर रहा है बीते 17 दिन से जारी इस चेकिंग में औसतन 3500 से अधिक ट्रकों की चेकिंग इंट्री हो चुकी है और 3500 ट्रकों से इंट्री के नाम पर अगर 500 रुपए प्रति ट्रक का सम्मन शुल्क भी वसूल किया गया होगा तो अब तक परिवहन फ्लाइंग एस्कॉर्ट टीम 18 से 20 लाख रुपए इंट्री शुल्क के रूप में वसूल चुकी होंगी, लेकिन रिकॉर्ड में राजस्व वसूली आठ लाख 35 हजार ही दर्ज की गई.. जाँच का विषय यह है की सागर आरटीओ के पास चेकिंग वाहनों की संख्या ही नहीं है बताया गया है की परिवहन प्लाइंग एस्कार्ट टीम रिकॉर्ड मेंटेन करने के लिए पंद्रह, बीस ट्रकों को ही चालानी रसीद देती है और रसीद बुक के हिसाब से ही सम्मन शुल्क रिकॉर्ड में दर्ज किया जा रहा है यह राशि चार लाख और तीन लाख 92 हजार में ही सीमित है जबकि हाइवे से गुजरने वाले ट्रकों की संख्या के मान से राजस्व 20 लाख से ज्यादा होने का अनुमान है लेकिन रिकॉर्ड के अलावा इंट्री वसूली परिवहन फ्लाइंग एस्कॉर्ट और अधिकारियों में हिस्सा बाँट हो रही है इंट्री चेकिंग के नाम पर वसूली का यह खेल परिवहन विभाग के साथ होम गॉर्ड विभाग के एक बड़े अधिकारी के सरक्षण में खेला जा रहा है जो चेकिंग के लिए अपने जवानो को तय संख्या से तीन गुनी संख्या में होमगॉर्ड जवान परिवहन फ्लाइंग एस्कॉर्ट टीम को उपलब्ध कर रहे है जो बिना नेम प्लेट लगाए चहरा छुपा कर फोरलाइन डिवाइडर पर खड़े होकर ट्रकों को रोकने का कार्य कर रहे है, *परिवहन फ्लाइंग एस्कॉर्ट टीम प्रभारी, पर भारी आरक्षक* सागर आरटीओ ने बार्डर चेक पोस्ट पर ट्रकों की इंट्री चेकिंग के लिए परिवहन फ्लाइंग एस्कॉर्ट टीम को तैनात किया है इस टीम का प्रभार एक सीनियर निरीक्षक मैडम को सौंपा गया है लेकिन यह सीनियर निरीक्षक एक महिला आरक्षक के निर्देशन में ही इंट्री चेकिंग कर रही है महिला आरक्षक जो अपने निजी बॉउंसर भी चेक पोस्ट पर साथ रखती है बताया गया है की यह महिला आरक्षक पूर्व में शहडोल में पदस्थ रह चुकी है और एक राजनेता की सिफारिस से सागर में पदस्थ की गई है काला चश्मा पहनने की शौकीन यह आरक्षक स्कॉर्ट टीम प्रभारी पर ही नहीं, टीम के अन्य सदस्यों के सस्था परिवहन अधिकारी तक पर दबंगता दिखाती रही है जिससे बड़े अधिकारी भी भय खाते है और शहडोल से आई यह महिला आरक्षक बार्डर चेक पोस्ट मालथोन पर शासन के नियमों को भी दबंगता दिखाने से बाज नहीं आ रही है उक्त आरक्षक के कार्यों से मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश शासन तक आदेशों की खुली अवहेलना हो रही है और विभाग मुकदर्शक बना हुआ है. बताया गया है की उक्त आरक्षक ही चेक पोस्ट पर गुजरने वाले ट्रकों से इंट्री शुल्क की रसीद देने से परहेज करती है और टीम प्रभारी मैडम को ही आरक्षक मैडम के आदेश का पालन करना मज़बूरी हो जाता है. *आठ लाख 35 हजार सम्मन शुल्क की वसूली* चेकिंग को लेकर जब रिपोर्टर ने परिवहन प्लाइंग ऐस्कार्ट टीम प्रभारी मीनाक्षी गोखले से जानकारी ली तो उन्होंने बताया की एक फरवरी से 16 फरवरी तक परिवहन फ्लाइंग एस्कॉर्ट टीम ने चार लाख 43 हजार रुपए का राजस्व वसूला है वही सागर चेक पॉइंट वन ,ने एक से 16 फरवरी तक तीन लाख 92 हजार का सम्मन शुल्क वसूल किया है इस तरह 16 दिन में चेकिंग टीम ने आठ लाख 35 हजार रुपय का राजस्व वसूल किया है अतुल्य भास्कर रिपोर्टर ने उनसे जानना चाहा था की सोमवार को कितने वाहनों की इंट्री चेकिंग की गई है वाहनों की संख्या और उनसे कितना सम्मन शुल्क वसूला गया, चेकिंग कितने बजे से कितने बजे तक जारी रही, लेकिन प्रभारी मैडम एक दिन की जानकारी नहीं दे सकी. सूत्र बताते है की सोमवार को बार्डर चेक पोस्ट मालथोन में सुबह 8 बजे की इंट्री चेकिंग शुरू की गई थी जो शाम 7 बजे तक जारी रही,
