मलिश्का के पिता और दादा ने ही की थी मलिश्का की हत्या

मलिश्का के पिता और दादा ने ही की थी मलिश्का की हत्या पुलिस ने पिता व दादा को किया गिरफ्तार मुरैना बागचीनी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बदरपुरा में 19 वर्षीय छात्रा मलिश्का की हत्या के मामले में उसी के पिता व दादा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बीती 16.06.25 को ग्राम बदरपुरा में यात्री प्रतिक्षालय के पास एक 19 वर्षीय मलिश्का की गोली मारकर हत्या करने संबंधी सूचना प्राप्त होने पर बागचीनी पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की गई। तत्समय मृतिका मलिष्का की मृत्यु के संबंध में उसके पिता लाखन सिंह द्वारा 02 अज्ञात आरोपियों द्वारा उसकी पुत्री मलिष्का की गोली मारकर हत्या करना बताया गया। प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होने से थाना बागचीनी पर मर्ग क्रमांक 25/25 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए उक्त अंधे कत्ल की वारदात का शीघ्र खुलासा करने, आरोपीगण की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु प्रथक प्रथक 04 पुलिस टीमों का गठन किया गया एवं थाना प्रभारी बागचीनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक, सुरेन्द्र पाल सिंह डावर के निर्देशन, नितिन बघेल एसडीओपी जौरा एवं रवि प्रकाश भदौरिया, एसडीओपी अम्बाह के निर्देशन में घटित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास का निरीक्षण किया गया, संदेहियों से पूछताछ की गई एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य संकलित कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। प्रकरण की जांच के दौरान एकत्रित साक्ष्य अनुसार पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि मृतिका के अपने चाचा के साले से प्रेम संबंध थे एवं करीबन 1.5 वर्ष पूर्व वह उसके साथ कहीं चली गई थी। तत्समय 02-03 दिन बाद मृतिका का पिता लाखन उसे वापस घर ले आया था। उक्त तथ्य के आधार पर पुलिस द्वारा मृतिका के पिता एवं दादा से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा तत्समय मृतिका के कारण हुई बदनामी की वजह से मृतिका की कट्टे से गोली मारकर हत्या की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर पुलिस ने उसके पिता व दादा को गिरफ्तार किया है। आरोपीगण लाखन पुत्र सिरनाम कडेरा, सिरनाम पुत्र नेनुका कडेरा निवासीगण बदरपुरा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 114/25 धारा 103,238,3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण को दिनांक 19.06.25 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार 315 बोर के 02 कट्टे एवं 01 खाली खोखा व 01 जिन्दा राउन्ड जब्त किया गया। गिरफ्तारशुदा दोनों आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।

Nov 30, -0001 - 00:00
 0  9
मलिश्का के पिता और दादा ने ही की थी मलिश्का की हत्या
पुलिस ने पिता व दादा को किया गिरफ्तार