जल्द ही उत्तराखंड की तर्ज पर शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा : मुख्यमंत्री
जल्द ही उत्तराखंड की तर्ज पर शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा : मुख्यमंत्री
राज्य पर्यटन बोर्ड की ओर से दी जाएगी सेवा
भोपाल
राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन की संभावनाओं के विकास के लिए तत्पर है। इसके लिए बुनियादी ढांचा विकास और बेहतर संपर्क की कोशिशें तेज होंगी। बुधवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर सभागार में 'ग्रामीण रंग, पर्यटन संगÓ उत्सव के दौरान इसका खाका सामने आया।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही उत्तराखंड की तर्ज पर राज्य पर्यटन बोर्ड के माध्यम से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए वेलनेस सुविधाएं बढ़ाने के लिए समिट की है। इससे प्रदेश का मेडिकल टूरिज्म बढ़ेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। इस दौरान ग्रामीण होम स्टे संचालकों, सरपंचों और 10 जिले के कलेक्टरों को बेहतर काम के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्राम स्तर पर पर्यटन गतिविधियों से युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार और आर्थिक उन्नति के अवसर उपलब्ध होते हैं। पर्यटन गतिविधियां, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, तीज-त्योहार-पर्व और खानपान को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होती है। आयोजन में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला शामिल हुए।
20 जुलाई से इंदौर-गाजियाबाद के बीच शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट
इंदौर : इंदौर से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लिए सफर करने वाले यात्रियों को अब सीधी हवाई यात्रा का लाभ मिल सकेगा। इंडिगो विमान कंपनी की ओर से 20 जुलाई से इंदौर से गाजियाबाद (यूपी) के बीच सीधी उड़ान शुरू की जा रही है। यह उड़ान गाजियाबाद से इंदौर आकर वापस गाजियाबाद जाएगी। विमान कंपनी ने उड़ान शुरू करने की घोषणा करते हुए इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
यह रहेगा शेड्यूल
गाजियाबाद-इंदौर : फ्लाइट 6ई 2558 गाजियाबाद से दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर दोपहर 3.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर-गाजियाबाद : फ्लाइट 6ई 2559 इंदौर से शाम 4 बजे होगी और शाम 5.20 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी।
बता दें कि यह फ्लाइट दिन में एक बार ही उड़ान भरेगी। फ्लाइट 6ई 2558 गाजियाबाद से दोपहर 02:10 बजे उड़ान भरेगी।
वहीं इंदौर से शाम 4 बजे उड़ान भरेगी। इस फ्लाइट से शुरू होने से अब यात्रियों को इंदौर से गाजियाबाद जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। साथ ही उनका समय भी बचेगा।
चार दिन में 13 हजार यात्रियों ने भरी उड़ान
इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे का सुधार कार्य किया जा रहा है और इसके लिए रात में 8 घंटे उड़ानें पूरी तरह से बंद की गई हैं। एयरपोर्ट पर 16 घंटे ही उड़ानें संचालित की जा रही हैं। बावजूद जून माह में चार दिन में 13 हजार से अधिक यात्रियों ने हवाई सफर किया। एक जून को 13244, तीन को 13122, छह को 13389 और 15 जून को 13170 यात्रियों ने सफर किया। एयरपोर्ट 24 घंटे संचालित होने पर यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा।