राजा हत्याकांड : बिल्डिंग मालिक से सामना कराने पर टूटा कॉन्ट्रैक्टर

इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय पुलिस बुधवार (25 जून) को इंदौर से शिलॉन्ग लौट गई। टीम यहां 9 दिन रही। शिलॉन्ग पुलिस अपने साथ उस बिल्डिंग के मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर, ब्रोकर-कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स और सिक्योरिटी गार्ड बलवीर अहिरवार को भी ले गई है, जिसके एक फ्लैट में सोनम रुकी थी। इन तीनों का आरोपी विशाल चौहान और राज कुशवाह से सामना कराया जाएगा। इससे पहले बुधवार को पुलिस ने शिलोम जेम्स की निशानदेही पर इंदौर से पिस्टल, दो मैगजीन, दो कारतूस और 50 हजार रुपए बरामद किए। ये सारी चीजें सोनम के काले बैग में थीं। राजा की हत्या के बाद सोनम शिलॉन्ग से लौटकर इंदौर की जिस बिल्डिंग के फ्लैट में रुकी थी, उसके मालिक लोकेंद्र तोमर को 23 जून को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया था। ये बिल्डिंग करीब चार महीने पहले शिलोम जेम्स ने किराये पर चलाने के लिए ली थी। बलवीर यहां गार्ड और कारपेंटर का काम करता था। राजा के मर्डर की खबरें देखने-सुनने के बाद शिलोम को पता लगा कि विशाल ने जिस फ्लैट को किराये पर लिया था, उसमें सोनम रुकी थी। शिलोम ने यह बात लोकेंद्र को बताई। लोकेंद्र ने फ्लैट की तलाशी लेने के बाद बैग हटाने की बात कही। बाद में खुद इंदौर आया। बैग में रखे रुपए और पिस्तौल लेकर वापस चला गया। उसके कहने पर ही शिलोम ने सोनम का बैग जला दिया। पुलिस ने लोकेंद्र, शिलोम और बलवीर को सबूत मिटाने और उनसे छेड़छाड़ करने का आरोपी बनाया है। लोकेंद्र-शिलोम का कराया आमना-सामना ग्वालियर से बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर को बुधवार सुबह इंदौर लाया गया। करीब 11 बजे लोकेंद्र और शिलोम का आमना-सामना कराया गया। लोकेंद्र ने पिस्टल अपने पास होने की बात से इनकार कर दिया। जबकि शिलोम ने स्वीकार कर लिया कि उसने ही इंडस्ट्री हाउस के नजदीक पिस्टल फेंकी थी। इसके बाद शिलॉन्ग पुलिस उसे लेकर इंडस्ट्री हाउस के पीछे पहुंची। यहां करीब 3 घंटे की सर्चिंग के बाद एक थैली से पिस्टल बरामद कर ली गई। हालांकि, सोनम का लैपटॉप अभी भी नहीं मिला है। शिलोम ने पुलिस को बताया है कि उसने लैपटॉप भी यहीं फेंका था। घर की तलाशी, लेकिन कार में मिले रुपए लोकेंद्र ने शिलोम जेम्स से मिले अपने हिस्से के रुपए खर्च होने की बात कही। उसकी कार की तलाशी लेने पर एक डिक्की में करीब 50 हजार रुपए मिले हैं। जेम्स के परिवार के लोगों से भी पुलिस काफी देर तक बात करती रही।

Nov 30, -0001 - 00:00
 0  8
राजा हत्याकांड : बिल्डिंग मालिक से सामना कराने पर टूटा कॉन्ट्रैक्टर
गार्ड समेत तीनों को लेकर शिलॉन्ग लौटी पुलिस