*झाँसी मंडल में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के प्रति जागरूकता हेतु शिविरों का आयोजन*
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी झाँसी के निर्देशन में, झाँसी मंडल द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज 24.06.2025 को डीज़ल लोको शेड एवं इलेक्ट्रिक लोको शेड, झाँसी में अलग-अलग शिविरों का आयोजन किया गया।
बइन शिविरों का आयोजन कार्मिक विभाग एवं लेखा विभाग के समन्वय से किया गया, जिनमें कुल मिलाकर लगभग 150 कर्मचारियों ने सहभागिता की। दोनों स्थानों पर कर्मचारियों को UPS से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे—
*50% गारंटी पेंशन,
सेवा समाप्ति पर देय परिलाभ,
सेवानिवृत्ति पर मिलने वाला एकमुश्त भुगतान,
पारिवारिक पेंशन,
महंगाई भत्ते की गारंटी*
-आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही UPS में पंजीकरण प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया एवं कर्मचारियों को UPS विकल्प फार्म भी वितरित किए गए।
शिविरों में मुख्य कर्मचारी एवं हित निरीक्षक श्री विनय गुप्ता, श्री अतुल अग्रवाल, श्री अजय मीना, श्री मनीष विसोनिया, श्री राजीव पाण्डेय, वरिष्ठ अनुदान अधिकारी श्री मीनश बाजपेयी, तथा कनिष्ठ लेखा सहायक श्री नीरज सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। साथ ही अन्य पर्यवेक्षकों एवं अधिकारियों द्वारा भी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की गई।
Nov 30, -0001 - 00:00
0 8
UPS में पंजीकरण प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया एवं कर्मचारियों को UPS विकल्प फार्म भी वितरित किए गए।