धांधली की जांच बाबत अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने नगर निगम कमिश्नर को दिया ज्ञापन
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सदैव ग्राहकों के हित में और शोषण के विरुद्ध संपूर्ण भारत में कार्य करने वाला भारत का सबसे बड़ा संगठन है. हमारे पास निरंतर शिकायतें आ रहीं है और कई जगह देखा भी जा रहा है कि कई जगहों पर जल भराव हो रहा है, सड़कें खुदी हुई हैं, गाड़ियों के पहिये सड़कों में मौजूद गड्ढों में धंसे जा रहे हैं. जल भराव की स्थिति के कारण बीमारियां भी फ़ैल रहीं हैं. वर्तमान में सड़कों, कॉलोनियों और जनमानस के घरों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है और सड़कों की हालत खस्ता होने के कारण जनता बहुत परेशान हो रही है जिनकी परेशानियों को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा सात सूत्रीय ज्ञापन नगर निगम कमिश्नर को दिया. जो की निम्न प्रकार बिंदुवार है -
1. जल निकासी की जगहों को किसी न किसी प्रकार से अतिक्रमण कर पाट दिया गया है. जिसके कारण से नाले बंद पड़े हुए हैं और जब जल निकास ठीक से नहीं हो पता तो सड़कों पर पानी भर जाता है. इसकी कोई जाँच वर्षा पूर्व क्यों नहीं की जाती.
2. सीवर के चैम्बरों की सफाई ठीक से ना होने के कारण सीवर का पानी सड़कों, कॉलोनियों, मोहल्लों में बहता रहता है. इन क्षेत्रों के दोषी वार्ड अफसर और सम्बन्धित अधिकारीयों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाना चाहिए.
3. अतिक्रमण के कारण जल निकासी की समस्या और जल निकासी ना हो पाने के कारण होने वाले जल भराव गंभीर बीमारियों का कारण बना हुआ है. इस पर ध्यान दिया जावे.
4. सडकों का निर्माण आम जान मानस और ग्राहकों के द्वारा दिए गए टैक्स की राशि से किया जाता है. ठेकेदारों द्वारा अधिक लाभ लेने के लालच में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाता. इन ठेकेदारों द्वारा किये गए कार्यों की गुणवत्ता की जाँच की जावे और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जावे.
5. सड़क निर्माण कार्य में उपयोग की जाने वाली सामग्री इतनी घटिया स्तर की उपयोग की जा रही है कि सड़क डालने के कुछ समय बाद ही उनमें गड्ढे हो जाते हैं और आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है.
6. कई बार देखने में आया है कि सड़क निर्माण के कुछ समय बाद ही सडकों की खुदाई का कार्य पुनः आरम्भ कर दिया जाता है
7. प्रतिवर्ष बारिश के समय में ही सड़कों का निर्माण कार्य क्यों किया जाता है क्या इसके पूर्व में ऐसी कोई योजना नहीं बना सकते इस पर भी ध्यान दिया जावे.
अखिल भारतीय ग्राम पंचायत द्वारा नगर निगम कमिश्नर से विनम्रतापूर्वक अनुरोध भी किया है कि ज्ञापन में बताए गए बिंदुओं पर अतिशीघ्र कार्यवाही कर शहर को उपरोक्त समस्याओं से निजात दिलाई जावे.
यदि इन सभी बिंदुओं पर अतिशीघ्र कार्यवाही निगम द्वारा नहीं की जाती तो अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इसके लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भी करेगा जो कि निगम कार्यालय पर ही होगा
इस अवसर पर अलग-अलग वार्डो से भारी संख्या में जनमानस एकत्रित हुआ अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत अध्यक्ष श्री विजय गंभीर जी, प्रांत संगठन मंत्री श्री लोकेंद्र मिश्रा, प्रांत महिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका कुशवाहा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य डॉ राहुल शर्मा, जिला सचिव श्री सुनील श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष प्रताप नारायण, मुरार इकाई अध्यक्ष श्री संजीव श्रीवास्तव उपाध्यक्ष श्री एमपी सिंह, श्री देवेंद्र मिश्रा, श्री अंकुल मिश्रा ,सुमित चौधरी,छोटू तोमर,दीपक जाटव,अमित जाटव,दीपू राठौर,छोटू चोहान,राम राजावत,अंकुश शर्मा, श्री राहुल सिकरवार एवं अन्य कई लोग उपस्थित रहे.
Nov 30, -0001 - 00:00
0 8
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने नगर निगम कमिश्नर को दिया ज्ञापन