"एम्प्लाई ऑफ द मंथ" सम्मान से नवाजे गए लोको पायलट श्री अमित कुमार

दिनांक 08 मई 2025 को जब गाड़ी पतारा-घाटमपुर खण्ड में संचालित हो रही थी, उस दौरान ट्रैक पर कार्यरत की-मैन द्वारा लाल झंडी दिखाए जाने पर श्री अमित कुमार ने तुरंत आपात ब्रेक लगाकर गाड़ी को किलोमीटर संख्या 1397/14-12 पर सुरक्षित रूप से रोक दिया। निरीक्षण के दौरान किलोमीटर संख्या 1397/03-02 पर रेल पथ में nail fracture पाया गया। उन्होंने तत्क्षण इस स्थिति की सूचना सभी संबंधित अधिकारियों को दी। इसके उपरांत 20 किमी प्रति घंटे की गति से सावधानीपूर्वक उक्त स्थान को पार किया गया। बाद में एसएसई/पी-वे द्वारा स्थल का निरीक्षण कर 30 किमी प्रति घंटे का सतर्कता आदेश लागू किया गया। इस अनुकरणीय कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा आज दिनांक 24.06.2025 को श्री अमित कुमार को ₹2000/- के नकद पुरस्कार के साथ "एम्प्लाई ऑफ द मंथ" सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। रेल प्रशासन श्री अमित कुमार जैसे सतर्क, जिम्मेदार और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों पर गर्व करता है और अन्य कर्मचारियों को भी उनसे प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित करता है।

Jun 25, 2025 - 16:19
 0  8
"एम्प्लाई ऑफ द मंथ" सम्मान से नवाजे गए लोको पायलट श्री अमित कुमार
लोको पायलट श्री अमित कुमार