विधायक डाॅ. सिकरवार के नेतृत्व में 14 स्थानों पर हुआ समता भोज का आयोजन ,बाबा साहब के चित्र पर किया माल्यार्पण

*कांग्रेस सांसद अशोक सिंह,पूर्व मंत्री नायक ओर विधायक डॉ.सिकरवार ने सभी के साथ जमीन पर बैठकर किया भोज *संविधान सत्यागृह उपवास धरना आंदोलन आज ग्वालियर । 16 ग्वालियर पूर्व के 14 स्थानों पर आज एक साथ सायं 5 बजे क्षेत्रीय विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में समता भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में करीब 6 हजार नागरिकों ने भोजन ग्रहण किया। 60 फुटा रोड पर आयोजित समता भोज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व मंत्री मुकेश नायक एवं विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार मौजूद रहे। 14 स्थानों पर आयोजित समता भोज कार्यक्रम की शुरूआत संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर की गई। इन स्थानों पर हुआ समता भोज कार्यक्रमः- समता भोज कार्यक्रम वार्ड 18 एवं 19 का जडेरूआ कलां, वार्ड 20 का पानी की टंकी अशोक काॅलोनी, वार्ड 21 का माहौर मौहल्ला दुल्लपुर, वार्ड 22 का गोदाम बस्ती, वार्ड 25 का लेदर फैक्ट्री सी.पी. काॅलोनी, वार्ड 26 का तिकोनिया मुरार, वार्ड 27 का रामनगर मुरार, वार्ड 23,24 एवं 28 का 60 फुटा रोड, वार्ड 29 एवं 30 का जाटव बस्ती महलगांव, वार्ड 45 का जाटव मौहल्ला ललितपुर काॅलोनी, वार्ड 56 का सामुदायिक भवन बजरंग नगर, वार्ड 57 एवं 58 का सामुदायिक भवन बीजासेन मौहल्ला, वार्ड 59 का नीम चंदोवा एवं वार्ड 60 का अम्बेडकर पार्क हुरावली में आयोजित किया गया। समता भोज कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, प्रवीण धौलपुर, राहुल राज, रामअवतार जाटव, एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, एम.आई.सी सदस्य श्रीमती गायत्री मण्डेलिया, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, देवेन्द्र चौहान, महादेव अपोरिया, हितेन्द्र यादव, अनूप शिवहरे, पार्षद केदार बरहादिया, सुरेन्द्र साहू, प्रमोद खरे, अंकित कठठ्ल, सुधीर मण्डेलिया, आदित्य सिंह सिकरवार, लायकराम माहौर, राजेश तोमर, डाॅ. कमलेश इंदौरिया, बृजेश शुक्ला, वृदांवन मेवार, जसवंत शेजवार, प्रतीक जैन ‘लालू’, राहुल गुर्जर, महेन्द्र शर्मा ‘विक्की’ आदि मौजूद रहे। आज होगा संविधान सत्यागृह उपवास धरना आंदोलनः- संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा कोर्ट परिसर में लगाएं जाने के लिए प्रदेश स्तर पर चल रहे कांग्रेस के आंदोलन के क्रम में आज 25 जून को विधायक डॉ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में मेला मैदान के पास सूर्य नमस्कार तिराहे पर संविधान सत्यागृह उपवास धरना आंदोलन किया जायेगा। धरना प्रदर्शन आंदोलन में हजारों की संख्या में महिला-पुरूष कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिये विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।

Nov 30, -0001 - 00:00
 0  7
विधायक डाॅ. सिकरवार के नेतृत्व में 14 स्थानों पर हुआ समता भोज का आयोजन ,बाबा साहब के चित्र पर किया माल्यार्पण
*कांग्रेस सांसद अशोक सिंह,पूर्व मंत्री नायक ओर विधायक डॉ.सिकरवार ने सभी के साथ जमीन पर बैठकर किया भोज