राज्यरानी एक्सप्रेस के टॉयलेट में मिला नवजात, बीना जंक्शन पर किया रेस्क्यू, सागर मेडिकल कॉलेज भेजा

राज्यरानी एक्सप्रेस के टॉयलेट में मिला नवजात, बीना जंक्शन पर किया रेस्क्यू, सागर मेडिकल कॉलेज भेजा बीना राज्यरानी एक्सप्रेस के टायलेट में दो दिन का नवजात लाल कपड़े में रोता मिला। सागर के पास जनरल कोच के यात्रियों ने देखा और रेलवे को सूचित किया। यहां बीना जंक्शन पर जीआरपी और आवाज संस्था की महिला सदस्य रेस्क्यू करने तैनात हुईं। जैसे ही ट्रेन आई तो नवजात को ट्रेन से निकाला गया और तत्काल उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले गए। जहां शिशुरोग विशेषज्ञ और अन्य सुविधाएं नहीं होने के कारण बच्चे को सागर रेफर कर दिया गया है। प्राथमिक जांच में नवजात स्वस्थ है और दो दिन का प्रतीत हो रहा है। अब नवजात के जैविक माता-पिता का पता लगाया जा रहा है। इस बीच कई लोगों ने अडॉप्शन के लिए भी इच्छा जताई है। ट्रेन के टॉयलेट में रो रहा था बच्चा जिनके लिए कई लोग मन्नते मांगते हैं वही ईश्वरीय वरदान किस अवस्था में जीवन के आने वाले संघर्षों के लिए कठिन यात्रा में छोड़ दिया गया। छोडऩे वाले निष्ठुरों को सबने जी भरकर कोसा होगा। दमोह से भोपाल जा रही ट्रेन में सवार एक यात्री ने सागर स्टेशन के पास बच्चे को जनरल कोच के टॉयलेट में देखकर हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल सूचना दी, लेकिन यह व्यवस्था और नियमों देखते हुए बीना जंक्शन पर रेलवे ने बच्चों को सुरक्षित करना सुनिश्चित किया और रेस्क्यू किया गया। डाक्टरों की जांच में वह पूरी तरह स्वस्थ पाया गया है।

Nov 30, -0001 - 00:00
 0  10
राज्यरानी एक्सप्रेस के टॉयलेट में मिला नवजात, बीना जंक्शन पर किया रेस्क्यू, सागर मेडिकल कॉलेज भेजा
राज्यरानी एक्सप्रेस