विष्णु गर्ग, अध्यक्ष,सचिव, विजय गोयल कोषाध्यक्ष, राजकुमार गुप्ता तथा राधेश्याम भाकर-स्वागत अध्यक्ष, निर्वाचित
रामलीला समारोह समिति की बैठक सम्पन्न
विष्णु गर्ग, अध्यक्ष,सचिव, विजय गोयल कोषाध्यक्ष, राजकुमार गुप्ता तथा राधेश्याम भाकर-स्वागत अध्यक्ष, निर्वाचित
ग्वालियर 8 जून श्री रामलीला समारोह समिति (रजि.) लश्कर, ग्वालियर की वार्षिक साधारण सभा की बैठक रीजेन्सी होटल में विष्णु गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आयोजित बैठक में अध्यक्ष श्री विष्णु गर्ग द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं गत वर्ष के आयोजन पर प्रकाश डाला तथा आगे की रूप रेखा भी साझा की । समिति के सचिव विजय गोयल द्वारा वर्ष 2025 के आयोजन की रूपरेखा समिति के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की तथा वर्ष 2024 का आय-व्यय पत्रक एवं वर्ष 2025 का अनुमानित बजट सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसको कि सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया।
सचिव श्री गोयल ने बताया कि इस वर्ष श्रीरामलीला समारोह का आयोजन दिनांक 22 सितम्बर से 03 अक्टूबर 2025 तक रामलीला मैदान (फूलबाग प्रांगण) में आयोजन किया जायेगा । वृंदावन की श्री हित राधा कृष्ण कला मंडली द्वारा तथा चंद्र बिहारी वशिष्ठ एवं देवेंद्र विशिष्ट के निर्देशन में श्री रामलीला का मंचन किया जाएगा 21 सितंबर को सुंदरकांड पाठ के साथ श्री राम लीला का शुभारंभ होगा राम विवाह पर राम बारात शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई लीला मंचन पर पहुंचेगी जहां पर राम सीता का विवाह होगा दशहरा चल समारोह 02 अक्टूबर को अचलेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ फूलबाग मैदान में सम्पन्न होगा। तत्पश्चात रावण,कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जायेगा । 3 अक्टूबर को श्री राम राज्याभिषेक की लीला का मंचन होगा तत्पश्चात विशाल आतिशबाजी की जाएगी वर्ष 2025-26 हेतु कार्यकारिणी का निर्वाचन चुनाव अधिकारी श्री रामाधार चोबे अधिवक्ता, के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
बैठक में सर्व सम्मति से समिति के सदस्यों ने श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री को समिति का मुख्य संरक्षक मनोनीत किया । इसके अतिरिक्त अध्यक्ष पद पर विष्णु प्रसाद गर्ग, कार्यवाहक अध्यक्ष सत्य कुमार मिश्रा, सचिव पद पर विजय गोयल एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजकुमार गुप्ता को सर्व सम्ममति से निर्वाचित घोषित किया गया। साथ ही राधेश्याम भाकर को स्वागत अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा चल समारोह संयोजक राम नारायण मिश्रा, गुड्डू वारसी, संजय कटहल व अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन समिति के अध्यक्ष महोदय के विवेक पर छोड़ दिया गया जिसकी घोषणा शीघ्र की जावेगी ।
संचालन राम नारायण मिश्रा ने व आभार सचिव विजय गोयल ने व्यक्त किया।
बैठक में विष्णु गर्ग, राधेश्याम भाकर, कार्यक्रम संयोजक रमेश अग्रवाल, विजय गोयल, सत्य कुमार मिश्रा,रमेश चौरसिया, गुड्डू वारसी, रामनारायण मिश्रा,रामाधर चौबे, विजय गर्ग,उमाशंकर सोनी,पीताम्बर लोकवाणी,विजय गर्ग, नवीन परांडे, यामिनी परांडे , जितेंद्र मुदगल,डॉ. नरेश देव, सुरेश बंसल,गिर्राज अग्रवाल, परुषोत्तम गुप्ता,आनंद सावंत,दीपक जैन,जितेन्द्र जैसवाल, विनोद गोयल, शैलेन्द्र यादव, मोहन सिंह चौहान,परुषोत्तम भार्गव,सतीश साहू,प्रियंका गर्ग,रूचिका श्रीवास्तव, संजय कट्ठल, संजय जैन विशाल मुक्तेष जैन,विशाल जैन,जयंत शर्मा, संजय शर्मा,मनीष बांदिल,कमल गर्ग, चन्द्रशेखर अग्रवाल, नरेन्द्र सिंघल,नरेन्द्र मंगल,सरोज मिश्रा, आशीष जैन,संजय भार्गव, जयंत जपे,कपिल मित्तल, संजय शाडिल्य,आनंद सावंत,मनीष मुटरेजा,पवन रघुवंशी,नवल ओझा,राजीव अग्रवाल,सुरेश शर्मा, धमेन्द्र शर्मा, अर्जुन जाटव, सुरेन्द्र परमार चच्चू,श्याम सिंह चौहान,राजीव चढ्ढा,आशीष जैन, राजेश नायक,महेंद्र भदकारिया, रामनिवास माहेश्वरी, सुधीर गुप्ता, शैलेन्द्र माहौर, अमर कुटे,कपिल मुदगल,अशोक कौरव, कमलेश कौरव,विनोद विजपुरिया,दिलीप शर्मा,आदि लोग शामिल थे।